Chaibasa News : केयू के एनएसएस कार्यकर्ता स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि बने

कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यकर्ता मानव घोष को नयी दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है.

By AKASH | August 14, 2025 11:35 PM

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यकर्ता मानव घोष को नयी दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है. इसे लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय, कॉलेज व एनएसएस के वॉलंटियरों में खुशी है. मानव घोष पूर्व में करीम सिटी कॉलेज व वर्तमान में वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में अध्ययनरत हैं. मानव सेवा के प्रति सदा तत्पर रहते हैं. केयू के एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने बताया कि मानव घोष कॉलेज, विश्वविद्यालय समेत प्रखंड, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता रहे हैं. उन्होंने अबतक 2000 पौधे लगाये हैं. उनकी देखभाल भी कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, रक्तदान आदि कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. उन्हें भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आमंत्रण मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है