Chaibasa News : ग्रामीणों के खदेड़ते ही हाथियों का झुंड हुआ उग्र, युवक को पटककर मार डाला

चंपुआ (ओडिशा) वन क्षेत्र के जाली गांव में हाथियों ने एक युवक को पटक कर मार डाला.

By AKASH | August 23, 2025 11:17 PM

जैंतगढ़.

चंपुआ (ओडिशा) वन क्षेत्र के जाली गांव में हाथियों ने एक युवक को पटक कर मार डाला. घटना शुक्रवार देर शाम की है. दरअसल, ग्रामीण हाथियों को खदेड़ रहे थे. इस बीच हाथियों ने उग्र होकर ग्रामीणों को दौड़ा दिया. उक्त युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया. मृतक की पहचान पड़ोसी गांव खिरियाटांगरी बाघमारासाही निवासी सीपुन महानता उर्फ रामू के रूप में हुई. जाली गांव में हाथियों के आने की सूचना पर रामू अपने दोस्तों के साथ हाथी को देखने गया था.

भागते हुए फिसलकर गिरा रामू, हाथी ने उठाकर पटका

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर से 13 हाथियों का झुंड चंपुआ वन क्षेत्र के जाली गांव के सामने जंगल में पहुंचा. गांव के लोग हाथी देखने गये थे. पड़ोसी गांव खिरियाटांगरी बाघमारासाही का सीपुन महानता उर्फ रामू भी अपने दोस्तों के साथ गया था. रामू अपने साथियों के साथ हाथियों के बहुत करीब आ गया था. इसी क्रम में हाथी हिंसक हो गये. लोगों को दौड़ाने लगे. बारिश होने के कारण काफी फिसलन थी. भागने के क्रम में रामू फिसल कर कीचड़ में गिर पड़ा. इसके बाद हाथियों ने सूंड से उठा कर पटका दिया. मौके पर रामू की मौत हो गयी.

वन विभाग ने पहुंचकर हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा

खबर पाकर वन विभाग की टीम पहुंची. इसके बाद बड़ी मुश्किल से हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा गया. सिपुन को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. अक्सर हाथियों से जान-माल को नुकसान से लोगों में काफी रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है