Chaibasa News : केपीएस में डीएसपी ने दिलायी हाउस कैप्टन की शपथ
कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बाल सांसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
चक्रधरपुर.
कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बाल सांसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के एसडीपीओ शुभम प्रकाश थे. प्रभारी प्राचार्य परमानंद झा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया, जबकि वरिष्ठ शिक्षक उमेश सिंह ने उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया.इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने हेड ब्वॉय, हेड गर्ल, खेल, अनुशासन एवं संस्कृति मंत्रालय के सदस्य तथा विद्यालय के चारों सदनों ओलिएंडर, डेजी, लोटस और जैस्मिन के कप्तान और उप-कप्तानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मौके पर शुभम प्रकाश ने कहा कि आप एक अच्छे विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. अपने दायित्वों का पालन करते हुए भविष्य का सशक्त धरोहर बनें. नैतिक मूल्यों को अपनाएं. अभिभावकों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करें. स्वयं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. प्रभारी प्राचार्य परमानंद झा ने कहा कि, छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. हम चाहते हैं कि वे अपने दायित्व को समझें और भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनें. विद्यालय की गतिविधियों को निष्ठा पूर्वक संपन्न करने में छात्रों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और कर्मियों का आभार व्यक्त किया. विशेष रूप से कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुशांत, खेल शिक्षक संतोष चौधरी एवं चारों सदनों के हाउस मास्टर्स खगेश, पूजा पाल, नितेश गजेंद्र, उमेश सिंह के योगदान की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
