Chaibasa News : सीएचसी के गंदे पानी का रिसाइकिल कर होगा उपयोग

सदर अस्पताल : सीएचसी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित, हर दिन रिसाइकल होगा 10 किलो लीटर गंदा पानी

By AKASH | May 22, 2025 10:48 PM

चाईबासा.

सदर अस्पताल परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पानी की बर्बादी रोकने के उद्देश्य से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. यह प्लांट सीएचसी के पिछले हिस्से में स्थापित किया गया है, जो अस्पताल से निकलने वाले गंदे पानी को रिसाइकल कर दोबारा उपयोग योग्य बनाएगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) देवेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मशीन स्थापित करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. ट्रीटमेंट प्लांट की मदद से प्रतिदिन 10 किलो लीटर गंदे पानी को शुद्ध कर विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि यह पहल जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही भूमिगत जलस्तर को बनाए रखने में भी सहायक होगी. रिसाइकल पानी के भंडारण की व्यवस्था परिसर में की गयी है. बताया गया कि पूरे जिले के 12 सीएचसी में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिससे अस्पताल परिसरों में जल संकट की स्थिति से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है