Chaibasa News : उप निदेशक ने चाईबासा तसर केंद्र परिसर का किया निरीक्षण

न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय कर्मियों को वेतन बढ़ाने का दिया भरोसा

By AKASH | May 25, 2025 11:03 PM

चाईबासा.

हस्तकरघा रेशम हस्तशिल्प निदेशालय (रांची) के उप निदेशक राजीव रंजन रविवार को चाईबासा के तसर केंद्र पहुंचे. उन्होंने तसर केंद्र का निरीक्षण किया. कार्यालयों में योजना एवं तसर कृषकों से संबंधित रजिस्टर व कागजात को देखा. उन्होंने अग्र परियोजना केंद्र के क्रय-विक्रय पदाधिकारी प्रदीप महतो, लिपिक रीना श्रीवास्तव व कीटपालक कौशल्या गोप से सामग्री वितरण, बीज वितरण, सहायता अनुदान एवं सिल्क समग्र के तहत बन चुके बीजागारों की जानकारियां ली. उन्होंने तसर केंद्र के बीजागार में तसर बीज कोसा के बारे पूछताछ कर सभी टेक्निकल जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम केंद्र की परियोजना प्रबंधक सिम्फ्रोशा मिंज ने उपनिदेशक से मानदेय वृद्धि की गुहार लगायी. बताया कि विगत 2007 से अब तक इस केंद्र में कार्यरत कर्मियों को मानदेय 20 हजार रुपये और परियोजना सहायकों को 10 हजार रुपये मानदेय मिलता है. समस्याओं से अवगत होने के बाद उपनिदेशक ने कहा कि यह वेतनमान तो न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम है. कर्मियों से कहा कि आवेदन दें. वे मानदेय बढ़ोतरी के संबंध में निदेशक से बात करने का आश्वासन दिया. मौके पर केंद्र के कर्मी घासीराम पान, ब्रज किशोर देवगम समेत कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है