Chaibasa News : ईद मिलादुन्नबी पर शहर हुआ रोशन, तिलावत-ए-कुरान व नातिया से गूंजा माहौल

12 रबी-उल-अव्वल के पवित्र अवसर पर चक्रधरपुर शहर और आसपास के गांवों में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पूरे शान और शौकत के साथ मनाया गया.

By AKASH | September 5, 2025 11:10 PM

चक्रधरपुर.

12 रबी-उल-अव्वल के पवित्र अवसर पर चक्रधरपुर शहर और आसपास के गांवों में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पूरे शान और शौकत के साथ मनाया गया. हुजूर अकरम की आमद का 1500 साल होने पर सुबह से ही इलाके में रौनक और रूहानी माहौल देखने को मिला. जगह-जगह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें हजारों अकीदतमंद शामिल हुए.

शहरी क्षेत्र में भव्य जुलूस

चक्रधरपुर शहर के विभिन्न मोहल्लों बांग्लाटांड़, दंदासाई, अंसार नगर, पोटका, पापड़हाता, मुजाहिद नगर, वार्ड संख्या 10, लोको, चांदमारी, देवगांव और चट्टानी से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला. सभी जुलूस शहर की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए मेन रोड पर पहुंचे और पूरे इलाके में रूहानी माहौल बना दिया. अंत में सभी जुलूस उर्दू विद्यालय प्रांगण में इकट्ठा हुए. यहां सलातो-सलाम पेश किया गया, उलेमा-ए-किराम ने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत और उपदेशों पर तकरीर की. सामूहिक दुआओं के बाद जुलूस अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुआ.

गांवों में भी निकला जुलूस

ग्रामीण क्षेत्रों में मंडलसाई, चोंगासाई, आजाद बस्ती, पारसाई और सिमीदीरी से भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया.

जुलूस क्रमशः

सिमीदीरी मध्य विद्यालय मैदान और चोंगासाई मैदान में जमा हुए. यहां कुरानखानी, फातिहाखानी और सलाम पेश किए गए.

जुलूस में नातखानी और तबर्रुक का वितरण

सभी जुलूसों में माइक लगाकर लगातार नातखानी की जाती रही. उलेमा-ए-किराम लोगों को पैगंबर-ए-इस्लाम के जीवन, उनके संघर्ष, नसीहत और सीरत के बारे में जानकारी देते रहे. बच्चे, युवा और बुजुर्ग बैनर, तख्ती, पोस्टर और झंडे लेकर जुलूस में शामिल थे. एक अनुमान के मुताबिक 500 से अधिक स्थानों पर तबर्रुक और शीरनी वितरण का कैंप लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है