Chaibasa News : विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी शिक्षण के प्रति समर्पित रहें : डीसी
चाईबासा के मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय में रविवार को विद्यालय के संस्थापक मांगीलाल रुंगटा की 144वीं जयंती के साथ विद्यालय का 85 वां स्थापना दिवस मनाया गया.
चाईबासा.
चाईबासा के मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय में रविवार को विद्यालय के संस्थापक मांगीलाल रुंगटा की 144वीं जयंती के साथ विद्यालय का 85 वां स्थापना दिवस मनाया गया. पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा संस्थापक की मूर्ति का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरके सिंह, विद्यालय के पूर्व छात्र व अरका जैन विश्वविद्यालय के सम्मानित अतिथि उपस्थित थे.बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी व शिक्षक समाज पूरी निष्ठा व उत्साह के साथ इनके संरक्षण व संवर्धन के लिए तत्पर रहें. उन्होंने विद्यालय आकर सभी बच्चों व शिक्षकों से विस्तारपूर्वक बात करने की बात कही. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
मंच संचालन लेखा सिंह, हिमांशु शेखर व सुषमा जोजोवार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंजय प्रसाद, स्वीटी सिंह, अटल कंडुलना, विजय महली व अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं समेत रुंगटा परिवार के सदस्यों का योगदान रहा. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय, गुरमुख सिंह खोखर सहित नगर के गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.राष्ट्रगान तथा जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
