Chaibasa News : बैंकों से आरएसपी सेवा का लाभ उठायें रेलकर्मी : तरुण हुरिया
रेलवे वित्त एवं कार्मिक विभाग द्वारा चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में रेलवे सेवा वेतन पैकेज (आरएसपी) पर सेमिनार का आयोजन किया गया.
चक्रधरपुर.
रेलवे वित्त एवं कार्मिक विभाग द्वारा चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में रेलवे सेवा वेतन पैकेज (आरएसपी) पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने कहा कि बैंकों से रेलवे कर्मचारियों को दी जाने वाली आरएसपी एक विशेष बैंकिंग सेवा है. बैंकों में आरएसपी का रेलकर्मी लाभ उठाएं. उन्होंने रेल मंडल के रेलखंडों में जहां बैंकों की सुविधा नहीं है, वहां पर बैंकों से अपनी सेवा देने की अपील की. श्री हुरिया ने कहा कि बंडामुंडा, राउरकेला, झारसुगुड़ा, डांगुवापोसी, सीनी जैसे स्टेशनों में एटीएम की संख्या बढ़ायी जायेगी. सेमिनार में एसबीआइ, आइसीआइसीआइ व एक्सिस बैंक के जोनल अधिकारियों द्वारा रेलकर्मियों को आरएसपी की विभिन्न विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गयी.सायबर अपराध से अपने खाता को सुरक्षित रखे
आरएसपी पर बैंकों के अधिकारियों द्वारा रेल कर्मचारियों को दी जाने वाली विशेष सुरक्षा कवर, विशेष सैलरी पैकेज स्कीम, कर्मचारी की दुर्घटना में आसमयिक निधन हो जाने व परिजनों को वित्तीय सहायता एवं वेतन खातों से जुड़े विभिन्न बैंकिंग लाभ के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावे वर्तमान समय में बैंकों द्वारा बताया गया कि अत्याधुनिक तकनीकों एवं सायबर अपराध से अपने खाता को सुरक्षित रखने व अपने खाता को बंद व चालू कर सकते हैं. इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक हेमंत मधुर, एडीएफएम पारुल सिंह व दीपक कुमार, एसबीआइ के प्रसन्नजीत झा, सौरभ सिंह, आइसीआइसीआई बैंक के जोनल हेड देवाब्रत धर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
