Chaibasa News : आम जनता की आवाज बनकर पार्टी को मजबूत बनायें : सुदेश महतो

चाईबासा स्थित परिसदन में बुधवार देर रात आजसू पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

By AKASH | August 21, 2025 11:12 PM

चाईबासा.

चाईबासा स्थित परिसदन में बुधवार देर रात आजसू पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने की. उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ें. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी की ताकत जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं से है. संगठन को गांव-गांव तक मजबूत बनाने की जरूरत है. उन्होंने जन मुद्दों पर आंदोलन का आह्वान किया. पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि जनता के मुद्दों को लेकर मुखर होकर आंदोलन करें. आम जनता की आवाज उठाना ही पार्टी का असली उद्देश्य है. कार्यकर्ताओं को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी होगी. बैठक में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता संजय मेहता, केंद्रीय महासचिव हरिलाल महतो, सिद्धार्थ महतो के अलावा अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है