Chaibasa News : बाल विवाह उन्मूलन पर बनी रणनीति

मझगांव में बाल अधिकार सुरक्षा मंच की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित

By ATUL PATHAK | November 6, 2025 11:26 PM

मझगांव. मझगांव के पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड बाल अधिकार सुरक्षा मंच प्रखंड कमेटी की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष मनोज हेंब्रम ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य पूनम जेराई, मुखिया विवेकानंद पूर्ति, मुंडा तरुण चातार व समाजसेवी मासूम रजा ने किया. मौके पर पूनम जेराई ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मूल अधिकार है और इसकी सुरक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि प्रखंड कमेटी, जिला कमेटी के साथ समन्वय बनाकर बच्चों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए मांग पत्र तैयार कर प्रशासन को भेजा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा. पूनम जेराई ने बताया कि आगामी माह में प्रखंड के चिह्नित पंचायतों को बाल श्रममुक्त घोषित करने की योजना बनायी जा रही है, जिसके लिए विशेष पहल की जा रही है. मंच अध्यक्ष मनोज हेंब्रम ने अपने संबोधन में कहा कि गांव स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक बाल अधिकार सुरक्षा मंच की कमेटियां गठित की जायेंगी. बैठक में बीसी नारायण मूर्ति, एम चिश्ती, तरुण चातार, नुंदिराम हेंब्रम, विवेकानंद पूर्ति, मासूम रजा, संदीप सिंकु, लक्ष्मण हेंब्रम, सावन पान, भावेश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है