Chaibasa News : चाईबासा में टाटा-बरहमपुर वंदेभारत पर हुआ पथराव

ट्रेनों पर पथराव की घटना पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. शुक्रवार को एक बार फिर से टाटानगर-बरहमपुर वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया.

By AKASH | August 29, 2025 11:32 PM

जमशेदपुर/चाईबासा.

ट्रेनों पर पथराव की घटना पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. शुक्रवार को एक बार फिर से टाटानगर-बरहमपुर वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया. अज्ञात लोगों ने चाईबासा स्टेशन के पास पथराव किया. इससे इ-1 बोगी की खड़की का शीशा टूट गया. इस घटना की जांच चाईबासा आरपीएफ द्वारा की गयी है. आरपीएफ द्वारा संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है.

गालूडीह-आसनबनी के बीच कुर्ला एक्स. पर पथराव

जमशेदपुर. रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गालूडीह आसनबनी रेल लाइन के बीच टाटा कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. बताया जाता है कि टाटानगर से खुलकर यह ट्रेन गंतव्य की ओर जा रही थी. इसी बीच अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया. इससे बोगी संख्या बी 4 की खिड़की का शीशा टूट गया. इससे किसी को चोट नहीं लगी है. घटना की सूचना घाटशिला आरपीएफ को दी गयी. इसके बाद आरपीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है. संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है