Chaibasa News : संत जेवियर्स को पराजित कर एसएसए बना चैंपियन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिंहभूम स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AKASH | August 29, 2025 11:28 PM

चाईबासा.

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिंहभूम स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एसएसए मैदान में खेले गये फुटबॉल मैच का उद्घाटन शहर के समाजसेवी सुनील साव ने किया. फाइनल मैच में संत जेवियर्स हाइस्कूल लुपुंगुटु 3-0 गोल से पराजित एसएसए महिला टीम चैंपियन बनी. इस प्रतियोगिता में एसएसए से निबंधित आठ महिला टीमों ने भाग लिया था. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो व विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद प्रशासक संतोषनी मुर्मू के हाथों विजेता व उपविजेता टीमों को नकद और फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया. विजेता टीम को ट्रॉफी, फुटबॉल व नकद 10,100 रुपये और उपविजेता टीम को 7,100 रुपये प्रदान किया गया. मैच में मैन ऑफ द मैच लुपुंगुटु स्कूल की मोनिका अंगरिया, वीमेन ऑफ टूर्नामेंट एसएसए की खुशबू हेस्सा, बेस्ट स्कोरर में एसएसए की खुशबू हेस्सा तथा बेस्ट गोलकीपर के लिए संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगुटु की सुमीरा कालुंडिया को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर अनिल महतो, संचू तिर्की, त्रिशानु राय, इम्तियाज खान, अजय नायक थे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है