chaibasa news: खेल समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम : विधायक

हिंद परिषद की कैरम प्रतियोगिता का आगाज, विधायक जगत माझी ने किया उद्घाटन

By DEVENDRA KUMAR | August 19, 2025 12:57 AM

चक्रधरपुर. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिंद परिषद की ओर से आयोजित कैरम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता 18 से 20 अगस्त तक आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन मनोहरपुर के विधायक एवं हिंद परिषद के संरक्षक जगत माझी ने फीता काटकर एवं कैरम में स्ट्राइकर चलाकर किया. उद्घाटन मैच वारन रोडरिक और अमरदीप दास के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी मुकाबलों में प्रतिभागियों और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. विधायक ने कहा कि “खेल समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम है. हिंद परिषद हर वर्ष इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है. यह सराहनीय प्रयास है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हिंद परिषद के खिलाड़ियों ने हाल ही में रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जो मनोहरपुर शहर के लिए गौरव की बात है.

प्रतियोगिता का उद्देश्य

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना तथा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खेल भावना का विकास करना है. प्रतियोगिता से पूर्व हिंद परिषद के सदस्य दीपक पान एवं अन्य सदस्यों ने विधायक माझी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक गुप्ता, राजा बाग, राकेश, गोविंदा, राजा पेंटर, तरुण, विनय, राजा अली समेत परिषद के अनेक सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है