Chaibasa News : साउथ इस्टर्न रेलवे की टीम लगातार 16वीं बार चैंपियन
चक्रधरपुर. ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का समापन
चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित 39वां ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग में साउथ इस्टर्न रेलवे की टीम लगातार 16वीं बार चैंपियन बनीं. समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने साउथ इस्टर्न रेलवे के विभिन्न भार वर्ग में चैंपियन रहे 6 बॉडी बिल्डरों को स्वर्ण पदक देकर पुरस्कृत किया. जबकि साउथ इस्टर्न रेलवे के 5 बॉडी बिल्डरों ने रजत पदक हासिल किया. पूरे रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में साउथ इस्टर्न रेलवे के बॉडी बिल्डरों का दबदबा रहा. इस अवसर पर अजुर्न अवार्डी एस भाष्कर, इंडियन रेलवे के जज बलबिर सिंह, आइबीबीएफ जज नेबर फ्रांसिस, इंडियन कोच एन आरसु, पूर्व इंडियन रेलवे के कोच एन भुइयां व एडीआरएम विनय कुजूर व खेल अधिकारी हेमंत मधुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.विभिन्न वर्गों के विजेता
55 किग्रा भार वर्ग में सेंट्रल रेलवे (मुंबई) के सागर नागावकर प्रथम, साउथ इस्टर्न रेलवे (गार्डनरीच) के एम राहुल मेइतेई दूसरे व नर्दन रेलवे (दिल्ली) के शुभम कुमार तीसरे स्थान पर रहे.60 किग्रा भार वर्ग में साउथ इस्टर्न रेलवे (गार्डनरीच) कुंदन कुमार गोप प्रथम, साउथ वेस्टर्न रेलवे (हुबली) के कंथा बालकृष्णा दूसरे व सेंट्रल रेलवे (मुंबई) के गोरख बानकुली तीसरे स्थान पर रहे.
65 किग्रा भार वर्ग में सेंट्रल रेलवे के वैभव महाजन प्रथम, केदार जे पाटिल दूसरे व साउथ इस्टर्न रेलवे के भुपेंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे.70 किग्रा भार वर्ग में साउथ इस्टर्न रेलवे के राजू खान प्रथम, प्रीतम घोष दूसरे व सेंट्रल रेलवे के प्रतीक पंचाल तीसरे स्थान पर रहे.
75 किग्रा भार वर्ग में आइसीएफ के हरी बाबू प्रथम, वेस्टर्न रेलवे के विनायक कुरले दूसरे व बेनजामिन जेरालर्ड तीसरे स्थान पर रहे.80 किग्रा भार वर्ग में सेंट्रल रेलवे के राहुल चिंदा प्रथम, साउथ इस्टर्न रेलवे के अश्विन शेट्ठी दूसरे व गिरिश एस मायागिरी तीसरे स्थान पर रहे.
85 किग्रा भार वर्ग में साउथ इस्टर्न रेलवे के एन सरबो सिंह प्रथम, श्रीराम आर दूसरे व एसडब्ल्यू आर के सत्यनारायण आरटी तीसरे स्थान पर रहे.90 किग्रा भार वर्ग में साउथ इस्टर्न रेलवे के स्पाक मोहम्मद प्रथम, एसडब्ल्यू रेलवे के अश्वत सुजान दूसरे व एसडब्ल्यूएफ के स्वरूप बांगदा तीसरे स्थान पर रहे.
100 किग्रा भार वर्ग में साउथ इस्टर्न रेलवे के राम निवास प्रथम, साउथ रेलवे के एन राजा शेखर दूसरे व सेंट्रल रेलवे के गणेश उरांवकर तीसरे स्थान पर रहे.100 से अधिक किग्रा भार वर्ग में साउथ इस्टर्न रेलवे के नितिन चंदिला प्रथम, जावेद अली दूसरे व आइसीएफ के एम राज कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
