Chaibasa News : उत्कृष्ट कार्य के लिए छह शिक्षक हुए सम्मानित
चक्रधरपुर की जननायक समिति ने शुक्रवार को आठवीं वर्षगांठ मनायी.
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर की जननायक समिति ने शुक्रवार को आठवीं वर्षगांठ मनायी. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप पंचवटी मंदिर में स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षक दिवस होने पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर गरीबों को मुफ्त में भोजन कराया गया. कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि जननायक समिति पिछले आठ साल से गरीबों को मुफ्त भोजन करा रही है. इस कार्य में शहरवासियों का सहयोग मिलता रहा है.इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चक्रधरपुर के आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक ब्रह्माकर गोप, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के म्यूजिक टीचर अनुराग मुनी, हाइस्कूल इटिहासा के शिक्षक बुधराम महतो, मधुसूदन स्कूल की शिक्षिका प्रेमलता महतो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर और मध्य विद्यालय अर्जुनपुर सोनुआ के शिक्षक चुन्नी लाल सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें जननायक समिति की ओर से अंगवस्त्र, मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा जन नायक समिति जमशेदपुर में सेवा दे रहे जीतेंद्र तिवारी तथा ललन उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, अशोक षाड़ंगी, पवन शंकर पांडेय, राजू कसेरा, विनोद भगेरिया, राजेश शुक्ला, संजय पासवान, रणविजय सिंह, संजय मिश्रा, अनूप दूबे, रिक्की छावड़ा, एस श्रीकांत राव, परविंदर चौहान, सुभाष तिवारी, नील अभिमन्यु, सागर साव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
