Chaibasa News : तीरंदाज चांदमुनी का स्पोर्ट्स कोटा से बीएसएफ में चयन

तीरंदाज चांदमुनी का स्पोर्ट्स कोटा से बीएसएफ में चयन

By ATUL PATHAK | May 30, 2025 10:47 PM

चाईबासा. चाईबासा के सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की तीरंदाज सह राष्ट्रीय विजेता चांदमुनी कुंकल का स्पोर्ट्स कोटा से सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) में चयन हुआ है. इसे लेकर 29 मई (गुरुवार) को केंद्र में चांदमुनी को विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. चांदमुनी कुंकल 1 जून, 2025 को बीएसएफ 20 बटालियन, हरियाणा में ज्वाइन करेगी. चांदमुनी की सफलता में सच्ची लगन, कठिन परिश्रम व धैर्य का महत्वपूर्ण रहा. पिछले 10 वर्षों के सफर व तुरतुंग तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक महर्षि महेन्द्र सिंकु व प्रशिक्षिका जानो सिंकू का विशेष सहयोग व सटीक मार्गदर्शन रहा. चांदमुनी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता, नेशनल गेम्स, सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता आदि में विजेता रही है. वह तांतनगर प्रखंड के बड़ा कोयता गांव की रहने वाली है. उसकी सफलता से परिवार, गांव व प्रशिक्षण केंद्र में खुशी का माहौल है.

अबतक केन्द्र के सात तीरंदाजों काे मिली है नौकरी:

उक्त केंद्र से अबतक सात तीरंदाज को सरकारी नौकरी मिल चुकी है. विदाई समारोह में केंद्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकु, सलाहकार तेजनारायण देवगम, सिद्धार्थ पाड़ेया, प्रोफेसर रिंकी दोराई, क्रिकेट कोच सुभाष जोंको, समाजसेवी सुप्रभात कुसुम देवगम, सुधीर पाठ पिंगुवा, जयश्री सुन्डी, मधुवा बोदरा, जयसिंह बारी, पालो बारी व केंद्र के तीरंदाज मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है