Chaibasa News : विज्ञान ही भविष्य की कुंजी : जोबा माझी
जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
चाईबासा.
जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद जोबा मांझी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रभारी प्राचार्य पंकज गुप्ता ने सांसद को शॉल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर एनसीसी व स्काउट एंड गाइड की टीम ने परेड किया.सांसद ने बच्चों को किया
प्रेरित
सांसद ने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गये मॉडलों की तारीफ की. साथ ही बच्चों को साइंस में रूचि लेने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों के भविष्य में बेहतर विकास की उम्मीद जतायी. उन्होंने विद्यालय को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. सांसद ने देशभर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में तीन मेडल जीतने वाली छात्रा जयश्री टुडू को सम्मानित किया.
विद्यार्थियों ने दी अंतरिक्ष की जानकारी
: विद्यालय के छात्र दीपांशु ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के बारे में बताया. अमन कुमार प्रधान व समूह ने चंद्रयान तीन से संबंधित मॉडल व कक्षा नौवीं की छात्राओं ने लघु नाटक प्रस्तुत किया. नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों ने संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद उन्होंने विद्यालय में स्थित ऑटोमोटिव लैब, मैथ्स पार्क व सोशल साइंस पार्क का भ्रमण किया. मौके पर संगीत शिक्षिका ज्योति मिश्रा, एनसीसी प्रभारी विवेकानंद ओझा, स्काउट गाइड प्रभारी रॉबिन टोप्पो, सुषमा मिंज समेत सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
