Chaibasa News : सारंडा : घर की दीवार गिरने से मुखिया की सास की मौत
सारंडा की छोटानागरा पंचायत अंतर्गत छोटा जामकुंडिया गांव में रविवार को घर की दीवार गिरने से 60 वर्षीय संमइत कुम्हार की दबने से मौत हो गयी.
गुवा.
सारंडा की छोटानागरा पंचायत अंतर्गत छोटा जामकुंडिया गांव में रविवार को घर की दीवार गिरने से 60 वर्षीय संमइत कुम्हार की दबने से मौत हो गयी. मृतका गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू शांडिल की सास थी. मुखिया ने बताया कि हादसा अचानक हुआ. घर में बैठी सास पर अचानक मिट्टी की दीवार गिर पड़ी. परिवार के लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर बाहर निकाला. गंभीर हालत में सबसे पहले मनोहरपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने राउरकेला रेफर कर दिया. राउरकेला में उनकी मौत हो गयी. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सरकारी प्रावधान के अनुसार आश्रित को उचित मुआवजा दिया जाये. पिछले एक महीने से सारंडा और आसपास के इलाकों में लगातार भारी वर्षा हो रही है. इसके कारण कच्चे मकानों की दीवारें गिरने और घरों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं बढ़ी हैं. ग्रामीणों के मुताबिक कई परिवार अब भी असुरक्षित घरों में रह रहे हैं. बारिश का खतरा लगातार मंडरा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
