Chaibasa News : सोनिया एफसी को हरा आरएस पुरती बना विजेता
चक्रधरपुर प्रखंड की कुलितोडांग पंचायत के तोडांगसाई में एसएस स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 5 सितंबर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
बंदगांव.
चक्रधरपुर प्रखंड की कुलितोडांग पंचायत के तोडांगसाई में एसएस स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 5 सितंबर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को आरएस पुरती और सोनिया एफसी बुड़ीगोड़ा के बीच खेला गया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई और मुखिया माझी जोंको शामिल हुए. दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक भी गोल नहीं कर सकी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी शूटआउट हुआ. इसमें एक गोल से आरएस पुरती की टीम विजयी हुई. मौके पर डॉ विजय गागराई ने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि यहां के खिलाड़ी अच्छा खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन करें. मौके पर रामराई सामड, कुशाल गागराई तुराम जोंको, प्रकाश पुरती, पासिंग पुरती, कृपा सिंदूर पुरती, प्रेमलाल पुरती, रामसिंह पुरती, सोमा पुरती, सोदम पुरती, डोरसना पुरती, दामू पुरती आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
