Chaibasa News : लगातार बारिश से नदियां उफान पर, पुलों पर ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी
पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिले में नदियां उफान पर हैं.
चक्रधरपुर.
पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिले में नदियां उफान पर हैं. नदियों के ऊपर बने रेलवे पुलों और पुलियों में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थिति को गंभीर मानते हुए रेलवे ने एहतियात के तौर पर इन पुलों पर गुजरने वाली ट्रेनों की गति को धीमा कर दिया है. रेलवे ने लोको पायलटों को सख्त निर्देश दिये हैं कि वे सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अत्यधिक सावधानी से ट्रेनों का संचालन करें. शनिवार रात से ही सुरक्षित रेल परिचालन के लिए रेलवे पुलों पर निगरानी टीमों की तैनाती कर दी गयी है.चक्रधरपुर रेलमंडल में कई नदियों पर बना है रेल नेटवर्क
चक्रधरपुर रेलमंडल के अंतर्गत टाटानगर से झारसुगुड़ा तक आदित्यपुर, चक्रधरपुर, पोसैता, गोइलकेरा, घाघरा, मनोहरपुर, बंडामुंडा समेत दर्जनों स्थानों पर बड़ी नदियों पर रेलवे पुल और पुलियां बनी हुई हैं. लगातार बारिश के कारण इन संरचनाओं पर दबाव बढ़ गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अत्यधिक वर्षा के कारण पुलों और ट्रैकों के पास मिट्टी का कटाव, ट्रैक धंसने और पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने की आशंका बनी रहती है. इस कारण रेल परिचालन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
डांगुवापोसी की कॉलोनी जलमग्न रेलवे ने तोड़ी चहारदीवारी
रेल मंडल के डांगुवापोसी स्थित सरांडा (मॉडल) कॉलोनी में भारी बारिश के कारण जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कॉलोनी में बिजली और जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो चुकी है, जिससे रेलकर्मियों और उनके परिजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने पॉकलेन मशीन से कॉलोनी की चहारदीवारी को तोड़कर जलनिकासी का रास्ता बनाया है. चूंकि क्षेत्र में बिजली की केबल ज़मीन के अंदर बिछायी गयी है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनज़र बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी है, जिससे जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है. रेलकर्मियों ने बताया कि डांगुवापोसी कॉलोनी के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं, फिर भी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. स्थिति यह है कि ””मॉडल कॉलोनी”” कहलाने वाली यह बस्ती विकास से कोसों दूर है. बारिश के कारण कॉलोनी और आसपास की सड़कों की हालत बेहद खराब हो गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
