Chaibasa News : जर्जर स्कूल भवन व कमरों की सूची तत्काल दें : बीइइओ
मझगांव. मासिक गुरुगोष्ठी में बीइइओ ने प्रधानाचार्यों को दिये निर्देश
मझगांव. प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव में गुरुवार को प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की एकदिवसीय मासिक गुरु गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देव शंकर महापात्रा ने की. बीइइओ ने कहा कि बच्चों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य करें. एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो पाये. प्रखंड में जितने जर्जर विद्यालय भवन व कमरे हैं, उन विद्यालयों का तत्काल सूची उपलब्ध करवायें. बच्चों को हर हाल में मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराएं.
नवोदय प्रवेश परीक्षा व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन, बहुभाषी शिक्षण, प्री मैट्रिक परीक्षा, यू डाइस, टीचर स्टूडेंट मॉडल स्टेटस, ट्रांजैक्शन प्रतिवेदन, प्रयास का प्रतिवेदन, एमडीएम ,एसएमएस स्टेटस, एनीमिया का प्रतिवेदन, वर्तमान छात्र संख्या, आधार बैंक खाता उपलब्धता का प्रतिवेदन, समर कैंप दो के वॉलंटियरों का रजिस्ट्रेशन, प्रोजेक्ट रेल, किताब का उठाव, टीचर स्टूडेंट का अटेंडेंस, 50 घंटे की ऑनलाइन ट्रेंनिंग, एसएमसी बैठक की कार्यवाही लिंक में अपलोड करना, सावित्रीबाई फुले योजना के लक्ष्य आदि पर चर्चा हुई. मौके पर बीपीओ किशोर सिंकु,बीआरपी दिलेश्वर बैहरा, कार्तिक पुराण,सीआरपी प्रताप पिंगुवा, रत्नाकर नायक, नारायण प्रधान, शिक्षक मालती जोंको, सपन साहू, सूर्यकांत दास, मुजाहिद हुसैन, प्रमिला कुमारी, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
