Chaibasa News : रोजगार की मांग पर धरना देंगे ठेकाकर्मी

ठेका मजदूरों ने रोजगार की मांग पर सेल गेट के समक्ष किया प्रदर्शन

By ATUL PATHAK | November 11, 2025 11:15 PM

चिरिया. मनोहरपुर साइडिंग के ट्रांसपोर्टिंग पुल टूट जाने से ठेका कंपनी एनएसआइपीएल द्वारा दुबिल माइंस के 244 ठेका मजदूरों की ट्रांसपोर्टिंग बंद होने का हवाला देते हुए छंटनी कर दी गयी है. इससे मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. रोजगार की मांग पर रोजाना सेल कार्यालय आ रहे हैं, पर निराशा हाथ लग रही है. छंटनी ग्रस्त मजदूरों ने मंगलवार को माइंस में फिर से काम देने की मांग पर यूनियनों के नेतृत्व में सेल गेट के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर जीएम रवि रंजन ने कहा कि पुल निर्माण का काम शुरू हो चुका है. पुल बनने में दो-तीन महीने का समय लग सकता है. यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के इस बात पर कहा कि पुल निर्माण में लंबे वक्त लगने से ठेका मजदूरों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ जायेगी. इसलिए इन ठेका मजदूरों को पुल के निर्माण तक माइंस में ही काम दिया जाए. इसे प्रबंधन ने मानने से इंकार कर दिया. सेल प्रबंधन का कहना है कि मजदूरों की छंटनी श्रम मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत की गयी है. पुन: बहाली के लिए श्रम मंत्रालय आदेश जारी करेगा तब संभव है. मजदूरों ने कहा कि आंदोलन और तेज होगा. जरूरत पड़ने पर बच्चे समेत परिवार के लोग आंदोलन में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है