Chaibasa News : डीएमएफटी की लंबित योजनाओं की सूची बनायें : उपायुक्त

बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहे लघु सिंचाई प्रमंडल के अभियंता को शोकॉज

By AKASH | December 11, 2025 11:18 PM

चाईबासा.

जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में डीएमएफटी से संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई. इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2025-26 में डीएमएफटी के तहत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक चाईबासा के लघु सिंचाई प्रमंडल अभियंता को शोकॉज किया गया. उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि वैसी योजनाएं जो पूर्व में स्वीकृत है, परंतु अभी तक उसमें समझौता नहीं की गई है, उन योजनाओं की सूची बनाते हुए अलग-अलग योजनाओं का संवीक्षा कर, ऐसी योजनाओं को रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि सूची में ऐसी योजनाएं शामिल है, जो किसी करणवश लंबित है. उसकी सूची अलग से कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश कि दिसंबर-2025 माह से जिले के सभी कार्यकारी विभागों का परफॉर्मेंस रेटिंग तैयार की जायेगी. इसमें योजनाओं के आवंटन के आधार पर टेंडर निष्पादन, समझौता, कार्य आरंभ व क्रमवार भुगतान की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में डीएमएफटी से आवंटित योजना के विरुद्ध 50% से कम योजनाओं में कार्य समझौता करने वाले कार्यकारी विभाग को योजना का आवंटन नहीं किया जाएगा. साथ ही योजनाओं से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने के क्रम में वर्तमान फोटोग्राफ्स को भी संलग्न करने के लिए निर्देश दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है