Chaibasa News : प्रताप रुद्र सिंहदेव बने सार्वजनिक पूजा कमेटी के अध्यक्ष, नैतिक सचिव
दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर सार्वजनिक पूजा कमेटी की बैठक गुंडिचा मंदिर आनंदपुर में हुई.
आनंदपुर.
दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर सार्वजनिक पूजा कमेटी की बैठक गुंडिचा मंदिर आनंदपुर में हुई. इस अवसर पर कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वम्मति से अध्यक्ष पद के लिए राजा प्रताप रुद्र सिंहदेव, सचिव नैतिक जैन, सहसचिव अविनाश गंताइत, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष सुमित नंदा, रुद्रा त्रिपाठी, अमन साहू का चयन किया गया. पूजा के सफल संचालन के लिए कार्यकारणी सदस्यों का भी चयन किया गया. दूसरी और बजरंग दल पूजा कमेटी, नारायण टोला, आनंदपुर के लिए शिव प्रताप सिंहदेव को अध्यक्ष, प्रकाश देहरी को सचिव व गुरुचरण साहू को कोषाध्यक्ष व संरक्षक मुनीलाल सुरीन को बनाया गया. मौके पर सूर्य प्रताप सिंहदेव, अनूप सिंहदेव, उज्जवल महापात्र, अभिषेक नंदा, प्रशांत साहू, अमित साहु, उमेश रवानी, पिंटू मोदी, आकाश साहू, विपुल साहू समेत कमेटी के काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे. इस मौके पर कमेटी के सदस्य को िजम्मेदारी सौंपी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
