Chaibasa News : पेड़-पौधे जीवन का आधार, संरक्षण जरूरी

जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा की एनएसएस इकाई की ओर से सोमवार को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान सह वन-महोत्सव का शुभारंभ हुआ.

By AKASH | August 12, 2025 12:05 AM

चाईबासा.

जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा की एनएसएस इकाई की ओर से सोमवार को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान सह वन-महोत्सव का शुभारंभ हुआ. अभियान की शुरुआत कॉलेज परिसर की सफाई करते हुए की गयी. प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने पर्यावरण के महत्व व संरक्षण की जरूरत पर बल दिया. कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन का आधार हैं. कहा कि वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. कहा कि कॉलेज तक ही नहीं, यह संदेश विद्यार्थियों को अपने -अपने क्षेत्र के लोगों के बीच भी ले जाना चाहिए. मौके पर प्राचार्य व शिक्षकों के साथ एनएसएस के विद्यार्थियों ने परिसर में पौधरोपण किया. साफ-सफाई के प्रति दिखा उत्साह : कॉलेज परिसर के प्रशासनिक भवन के आसपास की गयी सफाई में इंटर सेकेंड ईयर, ग्रेजुएशन व पीजी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर एनएसएस स्वयंसेवकों का सहयोग किया. मौके पर कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर मुकुल मुंडा के साथ वनमहोत्सव के कार्यक्रम के पहले दिन आशीष, लालसिंह, गीता, सलोनी, शिवा, सुरेंद्र, सोनी , बिनीता, कैरा आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है