Chaibasa News : दिव्यांगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ें डिस्ट्रिक्ट आइकन का प्रस्ताव भेजें

दिव्यांगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ें डिस्ट्रिक्ट आइकन का प्रस्ताव भेजें

By ATUL PATHAK | May 26, 2025 11:21 PM

चाईबासा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निगरानी समिति की बैठक की. उन्होंने समावेशी मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाज के प्रत्येक वर्ग को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया. विशेष अभियान चलाकर छूटे दिव्यांग लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. जिनका नाम पहले से सूची में दर्ज है, लेकिन दिव्यांग के रूप में चिह्नित नहीं हैं, उन्हें प्रपत्र 8 के माध्यम से चिह्नित करने का निर्देश दिया.

बूथों में दिव्यांगों के लिए शौचालय व रैंप की जांच कर सूची दें

बैठक में शिक्षा पदाधिकारी व नगर परिषद के प्रशासक को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय व रैंप है या नहीं, की जांच कर डाटा उपलब्ध कराएं. उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट आइकन’ चिह्नित करने व प्रस्ताव जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन रोस्टर तैयार कर दिव्यांगता जांच के लिए विशेष शिविर लगायेंगे. सभी ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान अधिकारों की सुरक्षा व बेहतर व्यवस्था के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. जिला प्रशासन ने आगामी चुनाव में समावेशी और सशक्त मतदान व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है