Chaibasa News : कलाकारों ने झूमर गीतों पर लोगों को झूमने पर किया विवश

चाईबासा के गाड़ीखाना करवा समाज द्वारा मां मनसा पूजा के अवसर पर झूमर गीत और नृत्य कार्यक्रम किया.

By AKASH | August 21, 2025 11:05 PM

चाईबासा.

चाईबासा के गाड़ीखाना करवा समाज द्वारा मां मनसा पूजा के अवसर पर झूमर गीत और नृत्य कार्यक्रम किया. इसका उद्घाटन समाजसेवी सह वैश्य संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव द्वारा किया गया. श्री साव ने कलाकारों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मां मनसा आदि शक्ति की रूप हैं. मां की कृपा सब पर बनी रहे. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समाज को जोड़ने और अपनी संस्कृति को बनाए रखने का काम करती है.

मांदर, ढोल आदि की धुन पर युवक जमकर झूमे

बुधवार रात को आयोजित कार्यक्रम में मनोहरपुर के युवा गायक रंजीत महतो व बंगाल के गायकों ने झूमर गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गायकों ने हिंदी, सदरी, ओड़िया, नागपुरी, संबलपुरी, बंगाल कुड़माली आदि भाषाओं में गीत प्रस्तुति किया. वहीं, मांदर, ढोल आदि की धुन पर युवक जमकर झूमे. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचे. कार्यक्रम के आयोजन में कृष्ण करवा, आनंद करवा, महादेव करवा ,चंदू करवा, ओंकार करवा, मनोज कुमार, प्रेम करवा, बिक्की करवा, अतुल करवा, विष्णु करवा, मंजीत करवा सहित मां मनसा मंदिर पूजा समिति व समाज के लोगों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है