Chaibasa News : बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर ग्राहक सम्मेलन हुआ

चक्रधरपुर नगर परिषद की वार्ड संख्या छह स्थित असलम चौक में संचालित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का 52वां स्थापना दिवस

By ATUL PATHAK | July 23, 2025 11:58 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नगर परिषद की वार्ड संख्या छह स्थित असलम चौक में संचालित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का 52वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. मौके पर ग्राहक सम्मेलन आयोजित हुआ. चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुशील कुमार व सुडलाइफ इंश्योरेंस के रिजनल हेड इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारा बैंक पूर्णत: स्वदेशी वित्तीय संस्थान है. यह आरंभ से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति दे रहा है. समाज के प्रत्येक तबके तक बैंकिंग सुविधा देने को प्रतिबद्ध हैं. शाखा प्रबंधक शक्ति महतो ने लोगों को बैंक से जुड़ने का आह्वान किया. मौके पर अमित कुमार, रवि, सहनवाज, आशीष, दीपमाला, सतीश कुमार, बिरसा, पूर्णिमा, ध्रुव, दिनेश साहु, नेहा, प्रियंका तिर्की समेत काफी संख्या में बैंक के ग्राहक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है