पश्चिमी सिंहभूम जिले को भाषा के 35 शिक्षक मिले, काउंसेलिंग आज
जिला शिक्षा कार्यालय में 19 को होगी भाषा शिक्षक (कक्षा 6 से 8) के लिए काउंसेलिंग
चक्रधरपुर. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया कल 19 अगस्त ( मंगलवार) को आयोजित की जायेगी. पश्चिमी सिंहभूम जिला को भाषा के 35 शिक्षक मिले हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने आवश्यक सूचना जारी की है. सूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या 13/2023 के तहत प्रकाशित परीक्षा परिणाम एवं संशोधित जांच-प्रपत्र के आधार पर कक्षा 6 से 8 के भाषा शिक्षक विषय के अभ्यर्थियों की मूल सूची काउंसेलिंग के लिए तैयार की गयी है. काउंसेलिंग का आयोजन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, समाहरणालय परिसर, तृतीय तल, पश्चिमी सिंहभूम में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी.
काउंसेलिंग के लिए निर्देश
चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया कि वे पूर्ण रूप से भरा हुआ ज्वाइंनिंग पत्रक, आवेदन के समय संलग्न सभी शैक्षणिक/प्रशिक्षण संबंधी प्रमाणपत्र तथा अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं उनकी मूलप्रति के साथ उपस्थित हों. काउंसेलिंग के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रति टीम को दिखाना अनिवार्य होगा. चयनित अभ्यर्थी को अपने साथ 5 पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे.काउंसेलिंग से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के हेल्प डेस्क से संपर्क करने को कहा गया है. इसके लिए मोबाइल नंबर 9431182650 और 9905566653 जारी किये गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से सभी चयनित उम्मीदवारों को समय पर उपस्थित रहने और सभी आवश्यक कागजात के साथ आने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
