Chaibasa News : गुवा सेल में 20 बाहरियों की बहाली का विरोध

गुवा सेल में 20 बाहरी लोगों की कथित बहाली के विरोध में सोमवार को संयुक्त यूनियनों ने जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.

By AKASH | December 8, 2025 11:30 PM

गुवा.

गुवा सेल में 20 बाहरी लोगों की कथित बहाली के विरोध में सोमवार को संयुक्त यूनियनों ने जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सेल प्रबंधन बाहरी लोगों की बहाली को नहीं रोकता है, तो उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा. नेताओं ने कहा कि गुवा सेल में स्थानीय मजदूरों और बेरोजगार युवाओं की अनदेखी कर बाहरी लोगों की बहाली करना हक के खिलाफ है. इस निर्णय से ठेका मजदूरों और स्थानीय लोगों में गहरा रोष है. नेताओं ने घोषणा की कि सोमवार की रात्रि पाली से सभी बसों को रोक दिया जायेगा. इससे उत्पादन कार्य पूरी तरह बाधित रहेगा. उनका कहना है कि जब तक 20 बाहरी लोगों की बहाली पर रोक नहीं लगती, तब तक अनिश्चितकालीन डिस्पैच भी बंद रहेगा. विरोध स्थल पर संयुक्त यूनियनों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. इसमें झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के महामंत्री विश्वजीत तांती तथा सारंडा युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह शामिल थे. इनके साथ बड़ी संख्या में ठेका मजदूर, सफाईकर्मी और स्थानीय युवा भी प्रदर्शन में शामिल हुए. यूनियन नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन स्थानीय लोगों के रोजगार के अधिकार की लड़ाई है. यदि प्रबंधन ने जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो यह आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है