Chaibasa News : अमलाटोला को हरा ओएफए नदीपार बना विजेता

स्वतंत्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल दो दिवसीय स्वतंत्रता कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया.

By AKASH | August 17, 2025 11:21 PM

चाईबासा.

स्वतंत्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल दो दिवसीय स्वतंत्रता कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. फाइनल मैच ओएफए नदीपार और अमला टोला फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. खेल के दौरान दोनों ही टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं. अंत में टाइब्रेकर से फैसला हुआ, जिसमें अमला टोला फुटबॉल क्लब को पराजित कर ओएफए नदी पार चाईबासा की टीम चैंपियन बनी. समापन समारोह के अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन व विशिष्ट अतिथि सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार के हाथों विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद राशि 40 हजार रुपये और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद राशि 30 हजार रुपये प्रदान किये गये.

सुनील खलखो बने मैन ऑफ द मैच

वहीं, सेमीफाइनल के नाइन स्टार पाताहातु एवं बनामगुटू फुटबॉल क्लब को 10-10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच नदीपार के सुनील खलखो, बेस्ट स्कोरर अमला टोला के सोंगा सुंडी को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार नदीपार के अमित कच्छप को टी- शर्ट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया था. मौके पर समाजसेवी सुनील साहू, त्रिशनु राय, शिक्षा विभाग चाईबासा के एपीओ सुभाष हेंब्रम, लिपिक सुशील सिंकू, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सह सचिव नारायण देवगम, कोषाध्यक्ष अनिल लकड़ा, दामू बनरा, कुलचंद्र कुजूर, अर्जुन बानरा, मानकी कुदादा, सुबोध खंडाईत, लव आल्डा, लालू कुजूर, पंकज खलखो, एसएनुल हक, मंच संचालन रमेश दास, एवं मैच ऑफिशियल मदन सिंह चाकी, सुनील महतो, पुनामी बागे, अनुपमा सिकु समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है