Chaibasa News : एनएसयूआइ ने इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप में किया विरोध प्रदर्शन

कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष बुधवार को एनएसयूआइ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचु की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया.

By AKASH | August 21, 2025 10:34 PM

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष बुधवार को एनएसयूआइ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचु की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया. एनसीइआरटी के नये पार्टिशन मॉड्यूल ” कल्पिस्ट ऑफ द पार्टिशन ” की प्रतियां फाड़कर छात्रों ने बीजेपी सरकार की झूठ व पक्षपाती शिक्षा नीति का विरोध किया. इसमें भारत के इतिहास को लेकर दिग्भ्रमित करने वाले तथ्य मौजूद हैं. ये विभाजन की मानसिकता रखते हैं. कार्यक्रम में सक्रिय रूप से रीना होनहागा, अमित होनहागा, संतोष गोप, बेलमती हेम्ब्रम, घनश्याम सोय, मीर मार्शल बिरुआ व अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. छात्रों ने कहा कि शिक्षा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगा. इतिहास के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा. दूसरे देश अपने बच्चों को एआइ व कोडिंग जैसे शिक्षा देकर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है