जिले में एक गर्भवती समेत नौ कोरोना संक्रमित मिले

पश्चिमी सिंहभूम में शनिवार को कोरोना के नौ नये पॉजिटिव मिले हैं. एमजीएम से देर शाम रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी अरवा राजकमल ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी अनुसार, नौ संक्रमितों में एक गर्भवती भी शामिल है, जो मनोहरपुर प्रखंड की रहने वाली है.

By Prabhat Khabar | June 14, 2020 2:57 AM

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में शनिवार को कोरोना के नौ नये पॉजिटिव मिले हैं. एमजीएम से देर शाम रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी अरवा राजकमल ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी अनुसार, नौ संक्रमितों में एक गर्भवती भी शामिल है, जो मनोहरपुर प्रखंड की रहने वाली है.

वहीं चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर व मझगांव प्रखंड, सदर प्रखंड, मनोहरपुर व आनंदपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा हाट गम्हरिया प्रखंड के बिकुली गांव व मंझारी प्रखंड के खेडियाघर गांव से भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें से सभी प्रवासी सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई व मुंबई से शहर लौटे हैं.

सभी 20, 22, 23 व 24 मई को जिला लौटे हैं. जिला पहुंचने पर उन्हें चाईबासा के कॉमर्स कॉलेज, गांधी टोला के लोरियाट स्कूल में आइसोलेट कर रखा गया था. जबकि गर्भवती महिला गोवा से विगत 10 जून को पश्चिमी सिंहभूम लौटी है. जिला पहुंचने पर सभी के स्वाब का सैंपल जांच के लिए एमजीएम भेजा गया था. चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर व मझगांव प्रखंड के मजदूरों को प्रखंड के ही स्टेट कोरेंटिन सेंटर में आइसोलेट किया गया था.

रिपोर्ट आने के बाद तीनों को ट्रेस कर चक्रधरपुर के कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है. दूसरी ओर, 10 जून को पश्चिमी सिंहभूम लौटी गर्भवती को मनोहरपुर के पीएचसी केंद्र में आइसोलेट कर रखा गया था. इस दौरान महिला की जांच चिकित्सक द्वारा की गयी थी. इसके बाद महिला की सीजेरियन डिलेवरी की स्थिति को देखते हुए उसे हाइटेक हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी थी.

इसके बाद गर्भवती के परिजनों उसे डिलेवरी के लिए राउरकेला स्थित बुरला सुंदरगढ़ के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी जानकारी ओड़िशा के हॉस्पिटल को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार अबतक महिला की डिलेवरी नहीं हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है. वहीं 47 में अबतक 15 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर को लौट चुके हैं.

अहमदाबाद से पहुंची गर्भवती को कोरेंटिन के दौरान प्रसव पीड़ा, सदर अस्पताल में नवजात को जन्म दिया 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद से पश्चिमी सिंहभूम लौटे 102 प्रवासी मजदूरों में शामिल एक गर्भवती महिला ने विगत शुक्रवार की देर रात चाईबासा के सदर अस्पताल में एक नवजात शिशु (बालिका) को जन्म दिया है.

अहमदाबाद से शनिवार शाम को बस से पहुंचे प्रवासी मजदूरों को चाईबासा के महिला कॉलेज स्थित स्टेट कोरेंटिन सेंटर में आइसोलेट किया गया था. इसके बाद मंझगांव के पुंडवाबुरू गांव निवासी गर्भवती को देर रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई. तत्पश्चात चिकित्सकाें ने इसकी जानकारी स्टेट कोरेंटिन सेंटर के नोडल प्रभारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम को सूचना दी.

सूचना के बाद केंद्र में एंबुलेंस भेजकर गर्भवती महिला समेत उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों (पति, भाई व भाभी) को सदर अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड पहुंचाया गया. जहां देर रात 11.40 बजे गर्भवती की अस्पताल के लेबर रूम में नॉर्मल डिलेवरी हुई. प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version