Chaibasa News : डायन के आरोप में गुदड़ी में वृद्ध दंपती की हत्या
पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपती की हत्या कर दी गयी.
सोनुआ.
पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपती की हत्या कर दी गयी. दोनों के शव नदी में फेंक दिया गया. घटना बुधवार की है. पत्नी का शव नदी से बरामद हुआ है, जबकि पति का शव नहीं मिला है. पत्नी का नाम सलगी बरजो (67) और पति का नाम बुधवा बरजो (72) है. वृद्ध दंपत्ती के घर में और कोई नहीं होने के कारण घटना की सूचना पुलिस को जल्दी नहीं मिली. महिला के गले और सिर में धारदार हथियार से हमला किया गया है. महिला का शव नदी में जहां मिला है, उसके पास से कुल्हाड़ी भी बरामद हुआ है. महिला के पति का शव अबतक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है.पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह डायन-बिसाही का संदेह या जमीन विवाद हो सकता है. पुलिस ने रविवार को इस हत्याकांड के मामले में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कमरगांव निवासी बिरसा बरजो, सेगो बरजो, लोकनाथ बरजो और एक नाबालिग शामिल है. चारों के खिलाफ डायन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
