Chaibasa News : श्रद्धाभाव से पूजी गयीं मां मनसा

चाईबासा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प की देवी मनसा की श्रद्धाभाव से पूजा की गयी.

By AKASH | August 17, 2025 11:00 PM

चाईबासा.

चाईबासा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प की देवी मनसा की श्रद्धाभाव से पूजा की गयी. शहर में कई स्थानों पर मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. पारण के दिन बकरे व बतख की बलि दी गयी. इससे पूर्व महिला-पुरुषों ने निर्जला उपवास रखकर बाजे-गाजे के साथ आसपास के नदी -तालाब में गये व कलश में पानी भरकर लाये तथा मंडप में स्थापित कर रात्रि में पूजा-अर्चना की. पूजा समाप्ति के बाद कई जगहों पर रात्रि जागरण व मां मनसा की कथा सुनायी गयी. कहीं-कहीं नाटक का भी आयोजन किया गया. शहर के गाड़ीखाना, छोटा नीमडीह, गुटुसाई, पुलहातु, मोचीसाई, कुम्हारटोली, खप्परसाई आदि जगहों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. कुछ महिलाओं ने पुत्र रत्न प्राप्ति की कामना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है