Chaibasa News : गुवा में खनन पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया
विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
चाईबासा.
सेल गुवा आयरन ओर माइंस में गुरुवार को ‘खनन पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह’ मनाया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा, वैज्ञानिक खनन और सतत विकास पर कई गतिविधियां आयोजित की गयी. डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की प्राचार्या माधवी पांडेय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने खनन पर्यावरण व खनिज संरक्षण विषय पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर स्लोगन, रंगोली और जन-जागरुकता नाटक पेश कर खनन पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षा का संदेश दिया. कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में विज्ञान शिक्षिका रंजना प्रसाद को प्रथम स्थान व पुष्पांजलि नायक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल वन को प्रथम पुरस्कार व मॉडल 2 को द्वितीय पुरस्कार मिला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की प्राचार्या माधवी पांडेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता, परिश्रम और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनी को सफल बनाया है. उनके नवाचार मॉडल और प्रस्तुतियां यह साबित करती है कि सही दिशा व अवसर मिले तो बच्चे अद्भुत प्रदर्शन कर सकते हैं. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
