Chaibasa News : चाईबासा में हुई चयन समिति की हुई बैठक
कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पार्टी ने नगर निकायों में कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है.
चाईबसा.
कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पार्टी ने नगर निकायों में कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है. इस कड़ी में रविवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो सलीम की अध्यक्षता में वार्ड अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने पार्टी पदाधिकारियों व वरीय कांग्रेसियों से रायशुमारी बैठक हुई. मौजूदा समय में नगर निकाय क्षेत्रों में संगठन सृजन के तहत नगर, वार्ड क्षेत्रों में कमेटी गठन, मतदान केंद्रवार बीएलए की नियुक्ति आदि कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये जाने को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के पर्यवेक्षक डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में संगठन सृजन वर्ष 2025 के कार्य को गति प्रदान करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि निकाय क्षेत्रों में नगर एवं वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति की बैठक कर दिए गए प्रारूप में नगर एवं वार्ड अध्यक्षों का प्रस्ताव समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ प्रदेश कार्यालय को समर्पित कर दिया जायेगा. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह चयन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, त्रिशानु राय , रवि कच्छप, राम सिंह सावैंया, संतोष सिन्हा, डॉ क्रांति प्रकाश, आलोक मजूमदार, विजय सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
