Chaibasa News : एमसीसी ने स्टूडेंट्स क्लब चाईबासा को हराया
पश्चिमी सिंहभूम : 32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग
चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग के तहत गुरुवार को खेले गए मैच में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब (एमसीसी) चाईबासा ने स्टूडेंट्स क्लब चाईबासा को दो विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में खेले गये गुरुवार के मैच में टॉस हारकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट्स क्लब की पूरी टीम 33.5 ओवर में 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. स्टूडेंट्स क्लब की ओर से अभिषेक नाथ ने दो छक्के और छह चौके की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाये. रियाज अहमद ने 30, मो साकिब ने 27 तथा मोअज्जम खान ने 21 रनों की पारी खेली. एमसीसी चाईबासा की ओर आदित्य पुष्कर ने 44 रन देकर चार विकेट तथा रौशन कुमार ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. कप्तान अनुराग संजय ने दो एवं अजीत सिंह ने एक विकेट हासिल किये.लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी की टीम ओर से 31.3 ओवर में 200 रन बनाकर मैच जीत दर्ज कर लिया. टीम की ओर से अरविंद कुमार ने 37 रन, तन्मय तंतुबाई ने 36 रन, जयप्रकाश राजपूत ने 33 रन, कुमार करण ने 29 तथा शिवानंद सिंह ने 23 रन बनाये. स्टूडेंट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए तौसिफ एहसान ने 26 रन देकर चार विकेट तथा कैफ जमील ने 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. मो साकिब ने एक विकेट हासिल किये.
आज का मैच :
एमसीसी चाईबासा का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
