Chaibasa News : छूटे आंदोलनकारियों का नाम चिह्नित कर जोड़ा जाये : राजू
मझगांव के सनपड़सा के वाईसाई टोला में मझगांव और कुमारडुंगी के झारखंड राज्य आंदोलनकारियों की विशिष्ट व्यक्तियों की बैठक
मझगांव. मझगांव के सनपड़सा के वाईसाई टोला में मझगांव और कुमारडुंगी के झारखंड राज्य आंदोलनकारियों की विशिष्ट व्यक्तियों की बैठक राजू दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोमनाथ चातार ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के बाद भी मझगांव और कुमारडुंगी के झारखंड आंदोलनकारी व्यक्तियों के नाम छूट गये हैं. इसलिए विशिष्ट जीवित व्यक्तियों के माध्यम से पुनः चिह्नित कर आयोग को जानकारी देने का निर्णय लिया गया. आंदोलन को आगे तक ले जाने के लिए झारखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच मझगांव कुमारडुंगी का गठन किया गया. मौके पर मंच के प्रभारी लक्ष्मण चातार, सोमनाथ चातार, हीरालाल सिंकु, राजू दास, श्यामलाल पिंगुवा, जरीफ, घनश्याम पिंगुवा, मांगी कुल्डी, सरस्वती पिंगुवा, जयकिशन चातार, कुमारडुंगी प्रखंड के प्रधान सिंकु, रंजीत बागे, सुरेश चंद्र गगाराई, लालसिंह सिंकु समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
