Chaibasa News : सीएसआर सूची में बहदा का नाम जोड़े प्रबंधन, वरना 22 से पानी सप्लाई रोकेंगे

मेघाहातुबुरु. बहदा के ग्रामीणों ने बैठक कर सेल प्रबंधन को चेतावनी दी

By AKASH | December 11, 2025 11:31 PM

गुवा .

सेल के मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन की सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) सूची में बहदा गांव का नाम नहीं रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गुरुवार को बहदा गांव में बैठक की गयी. सर्वसम्मति से विरोध को तेज करने का निर्णय हुआ. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 20 दिसंबर, 2025 तक बहदा गांव को सीएसआर सूची में शामिल नहीं किया जाता है, तो 22 दिसंबर से कुमड़ी गांव में लगे पंप सेट और पार्डी पंप हाउस की पानी सप्लाई को अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे.

कई बार आवेदन दिया, सिर्फ आश्वासन देता रहा प्रबंधन

ग्रामीणों का आरोप है कि सेल प्रबंधन को कई बार लिखित आवेदन भेजा गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला. किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की गयी. इसे लेकर ग्रामसभा की गयी. निर्णय लिया गया कि निर्धारित समय सीमा तक मांग पूरी नहीं हुई, तो पानी सप्लाई बंद कर आंदोलन किया जायेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी.

डीसी के निर्देश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

बहदा गांव के मुंडा रोया सिद्धू ने बताया कि वर्ष 2023 में ग्रामीणों ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर गांव को सीएसआर सूची में जोड़ने की मांग की थी. इसके बाद उपायुक्त ने सेल प्रबंधन को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. दो वर्ष बाद भी बहदा गांव को सीएसआर सूची में शामिल नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है