Chaibasa News : अनियंत्रित बाइक के धक्के से साइकिल सवार की मौत

अनियंत्रित बाइक के धक्के से साइकिल सवार की मौत

By ATUL PATHAK | May 30, 2025 10:51 PM

चाईबासा. मंझारी थाना के जलधर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक के धक्के से घायल साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पांगा गांव निवासी हुरदुब कुंकल (40) के रूप में की गयी. उसे गंभीर चोट आयी थी. रात में उपचार करने सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया, जहां रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक, हुरदुब कुंकल गुरुवार को साप्ताहिक बाजार तांतनगर से अपने साथियों के साथ साइकिल से पांगा गांव लौट रहा था. जलधर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. इससे हुरदुब के सिर, हाथ और शरीर में गंभीर चोट आयी थी. बाइक सवार युवकों ने ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद दोनों भाग गये. लोगों ने बताया कि बाइक सवार कुमारडुंगी का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है