Lok Sabha Election 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी ने भरा पर्चा, सीएम चंपाई व कल्पना सोरेन रहे मौजूद

झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने नामांकन भरा है.

By Kunal Kishore | April 23, 2024 10:29 PM

Lok Sabha Election 2024: झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने आज मंगलवार की दोपहर 12:35 बजे अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरूवा, झामुमो के जिला महासचिव सोनाराम देवगम मौजूद रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जोबा मांझी को सिंहभूम लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

गीता कोड़ा के खिलाफ ठोकेंगी ताल

झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट से जहां बीजेपी ने गीता कोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दल झामुमो ने जोबा मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है. सिंहभूम सीट पर जोबा मांझी को गीता कोड़ा चुनौती देंगी. गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं और चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं. फिलहाल गीता कोड़ा इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.

पहले चरण में होगा चुनाव

सिंहभूम लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोट डाले जाने हैं. यहां मतदान 13 मई को होने वाले हैं. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आराक्षित है. पहले चरण में झारखंड की पलामू, खूंटी, सिंहभूम और लोहरदगा लोकसभा सीट पर मतदान होना है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : अर्जुन मुंडा ने खूंटी लोकसभा सीट से भरा नामंकन, बाबूलाल मरांडी सहित ये नेता रहे मौजूद

Also Read : झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा माझी ने किया नामांकन, सीएम चंपाई सोरेन बोले-केंद्र से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का लें संकल्प

Next Article

Exit mobile version