Chaibasa News : कराइकेला उपस्वास्थ्य केंद्र बदहाल, न डॉक्टर, न ही मरीजों के लिए बेड

कांग्रेस नेता और बीस सूत्री सदस्य महेश साहू तथा कराइकेला पंचायत अध्यक्ष सोहन साहू ने बुधवार को कराइकेला उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

By AKASH | August 20, 2025 11:16 PM

बंदगांव.

कांग्रेस नेता और बीस सूत्री सदस्य महेश साहू तथा कराइकेला पंचायत अध्यक्ष सोहन साहू ने बुधवार को कराइकेला उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 75 मुख्य मार्ग से स्वास्थ्य केंद्र तक की सड़क जर्जर हो चुकी है. बरसात में यह जगह तालाब जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे मरीजों की आवाजाही में कठिनाई होती है.

मरीजों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर जाना पड़ता है

ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में न तो डॉक्टर नियमित रूप से उपलब्ध हैं और न ही बेड. केवल शुक्रवार को थोड़े समय के लिए डॉक्टर आते हैं, जिससे मरीजों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर जाना पड़ता है. विशेष रूप से टेबो घाटी में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, कई बार इलाज की कमी के कारण ग्रामीणों की जान भी जा चुकी है. इसके अलावा, डॉक्टर की अनुपस्थिति में महिलाओं का प्रसव भी यहीं होता है. प्रति माह लगभग 45 से 50 प्रसव होते हैं. ग्रामीणों ने महेश साहू से मांग की कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर प्रतिदिन 24 घंटे उपलब्ध हों, पर्याप्त दवा और नियमित जांच की व्यवस्था हो, एनएच 75 से स्वास्थ्य केंद्र तक लगभग 100 फीट लंबी पीसीसी सड़क बनायी जाए और अस्पताल की चहारदीवारी का निर्माण किया जाए. महेश साहू ने आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन से मांग की जाएगी. मौके पर मीरा गागराई, सिंगे गागराई, डाबुराम गागराई, मुकेश बोदरा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है