Jharkhand News: झारखंड में नक्सली संगठन PLFI ने मचाया उत्पात, सड़क बना रही कंपनी के कर्मियों को पीटा

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पीएलएफआई नक्सली संगठन द्वारा सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों से मारपीट किए जाने के बाद कर्मचारियों में खौफ है, जिसके कारण बुधवार को कंपनी का कार्य पूरी तरह बंद था. इधर, पुलिस नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 4:49 PM

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव में पीएलएफआई नक्सली संगठन ने पिछली रात जमकर उत्पात मचाया. एमएनईएस कंपनी के कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें कंपनी के मुंशी संजय तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को पीएलएफआई का एक दस्ता एमएनईएस कंपनी पहुंच कर कंपनी में मौजूद 15 से 20 लोगों के साथ मारपीट की थी एवं लाठी-डंडे से उन लोगों को पीटा था. इसमें संजय कुमार के पैर में गंभीर चोट आई है. इधर, पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कर रही कार्रवाई

डीएसपी कपिल चौधरी ने इस संबंध में कहा कि पीएलएफआई नक्सली संगठन द्वारा मारपीट की घटना की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जल्द ही दोषी व्यक्तियों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. एमएनईएस कंपनी रोड बनाने का कार्य कर रही है, जिसको लेकर पीएलएफआई संगठन ने लेवी के लिए कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. इस घटना से क्षेत्र में खौफ का माहौल है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में जमीन विवाद में अधेड़ की पत्थर से कूचकर हत्या, भतीजा हिरासत में

लेवी के लिए पहले भी नक्सलियों ने मचाया था उत्पात

1 साल पहले भी इसी कंपनी की जेसीबी एवं अन्य गाड़ियों को नक्सलियों ने जला दी थी. यह घटना माओवादी नक्सली संगठन द्वारा 1 साल पूर्व लेवी के लिए इसी कंपनी की जेसीबी एवं अन्य गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद काम कुछ दिनों के लिए कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया था. इसके बाद कंपनी ने फिर काम शुरू किया था. बंदगांव प्रखंड के बीहड़ जंगल क्षेत्र बंदगांव से कोचांग 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण एमएमएस कंपनी द्वारा किया जा रहा है. यह सड़क 2 वर्षों से बनाई जा रही है, लेकिन कुछ ना कुछ घटना घटने के कारण अब तक यह सड़क का पूर्ण निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि सड़क का निर्माण 90% तक पूर्ण हो चुका है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: कभी लोकप्रियता पर मिलते थे वोट, अब है पैसा हावी, बोले पूर्व मुखिया रामधन साव

मारपीट के बाद सड़क निर्माण कार्य बंद

पीएलएफआई संगठन द्वारा सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों से मारपीट किए जाने के बाद कर्मचारियों में खौफ है, जिसके कारण बुधवार को कंपनी का कार्य पूर्णत: बंद था. वहीं पुलिस भी नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है. पीएलएफआई एरिया कमांडर लाका पहान के दस्ता होने की सूचना क्षेत्र में है. ग्रामीणों के मुताबिक बंदगांव प्रखंड में इन दिनों पीएलएफआई के जोनल कमांडर लाका पहान का दस्ता सक्रिय है. इसी दस्ता के सदस्यों द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने में लगभग 8 की संख्या में हथियारबंद पीएलएफआई नक्सली आये थे.

रिपोर्ट: सुनील सिन्हा

Next Article

Exit mobile version