Chaibasa News : गोइलकेरा स्टेशन पर रुकेगी इस्पात एक्सप्रेस
सांसद जोबा माझी के सवाल पर राहत की सौगात, रेलमंत्री ने दी मंजूरी
चक्रधरपुर.
सिंहभूम के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है. पश्चिमी सिंहभूम की सांसद जोबा माझी की लगातार पहल और प्रयासों का असर अब दिखने लगा है. जल्द ही ट्रेन संख्या 22861/22862 हावड़ा–कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर शुरू होने जा रहा है. बुधवार को संसद में पूछे गये अतारांकित प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग को आधिकारिक मंजूरी प्रदान कर दी.कोविड के बाद से यात्रियों को हो रही थी परेशानी
सांसद जोबा माझी ने प्रश्न संख्या 1733 के माध्यम से रेल मंत्री को अवगत कराया था कि कोविड-19 से पहले इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा में नियमित रूप से होता था. महामारी के बाद रेलवे ने ट्रेन परिचालन में बदलाव कर सप्ताह में तीन दिन 12871/12872 इस्पात एक्सप्रेस और चार दिन 22861/22862 इस्पात एक्सप्रेस चलाने की व्यवस्था की, पर दूसरी ट्रेन का गोइलकेरा में ठहराव नहीं रखा गया. इस बदलाव से यात्रियों में भ्रम की स्थिति बनी रही और उन्हें आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. समस्या की गंभीरता को देखते हुए सांसद ने न केवल रेल मंडल के अधिकारियों को पत्र लिखा, बल्कि इसे संसद के शीतकालीन सत्र में भी जोरदार ढंग से उठाया.
जल्द शुरू होगा ठहराव, क्षेत्रवासियों को राहत
सांसद के सवाल पर रेल मंत्री ने सहमति जताते हुए कहा कि शीघ्र ही गोइलकेरा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22861/22862 का ठहराव बहाल कर दिया जायेगा. इस निर्णय से गोइलकेरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों यात्रियों को सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
