Chaibasa News : बच्चों की वेशभूषा में दिखी भारतीय संस्कृति व परंपराओं की झलक

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AKASH | August 14, 2025 12:08 AM

जगन्नाथपुर.

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. प्रतियोगिता में राधा व कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों को बच्चों ने सजीव किया. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में कथा-संस्मरणों को भी शामिल किया, जिससे दर्शकों को कृष्ण की बाल लीलाओं की झलक मिली. निर्णायकों ने बच्चों की रचनात्मकता, वेशभूषा और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया. सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्या भारती के सभी विद्यालयों में कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन होता है. मौके पर किरण घरवारी, सरोजनी चाम्पिया, काजल सिंह, चित्रलेखा शर्मा आदि उपस्थित थे.

ये रहे विजेता

शिशु वर्ग :

प्रथम स्नेहित घटवारी व ओनी शर्मा, द्वितीय स्वीटी कुमारी एवं नमन्या गोप, तृतीय श्रेयान निषाद एवं तन्वी कुमारी

बाल वर्ग :

प्रथम आरुषि गुप्ता एवं पीहू कुमारी, द्वितीय परिनीता एवं परी कुमारी, तृतीय आराध्या गोप एवं निहारिका दास

किशोर वर्ग :

प्रथम श्रेयांशी सिंह एवं अमृता कुमारी, द्वितीय याचना एवं मिहन गोप, तृतीय शुभस्मिता पान एवं सोमी ठाकुर

बाल गोपाल, राधा रानी व यशोदा की झांकी निकाली

नोवामुंडी.

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में बुधवार को कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया-बहनों ने बाल गोपाल, राधा रानी और माता यशोदा की सुंदर झांकी प्रस्तुत की. बहनों ने भजन व नृत्य प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्या सीमा पालित ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति के लिए प्रशंसा की. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव महोदय चितरंजन बेहरा व कोषाध्यक्ष मालती लागुरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है