Chaibasa News : धनरोपनी में जुटा था परिवार, घर का ताला तोड़ गहने व नकदी की चोरी

पुलिस को चोरों के पेशेवर होने का शक, ग्रामीणों ने बाइक से दो संदिग्ध को निकलते देखा

By ATUL PATHAK | July 26, 2025 11:39 PM

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर की मोगरा पंचायत अंतर्गत चोटोसाई के गड़ासाई टोला में शनिवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. घर का ताला तोड़कर अलमारी और बक्सा से सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन एवं नकदी की चोरी कर ली. घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे घटी, जब घर के सदस्य खेत में काम करने गय हुए थे. जगन्नाथपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित रमाकांत गोप की पत्नी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने बनवाये थे, जिसे अलमारी में रखा गया था. बक्से और अलमारी को तोड़कर सामान व नकदी की चोरी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने दो संदिग्ध को मोटरसाइकिल से तेज गति में मुख्य सड़क की ओर भागते देखा. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना सुनियोजित लगती है. चोरी में पेशेवर अपराधियों के शामिल होने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है