Chaibasa News : हो जनजातीय संग्रहालय का स्थापना दिवस कार्यक्रम कल
झगांव प्रखंड के देवधर मध्य विद्यालय में हो जनजातीय जीवन दर्शन पर आधारित संग्रहालय का आठवां स्थापना दिवस समारोह 31 अगस्त को आयोजित होगा.
चाईबासा.
मझगांव प्रखंड के देवधर मध्य विद्यालय में हो जनजातीय जीवन दर्शन पर आधारित संग्रहालय का आठवां स्थापना दिवस समारोह 31 अगस्त को आयोजित होगा. विद्यालय के प्रभारी जगदीश सावैयां की अगुवाई में पूरी तैयारी की गयी है. स्थानीय विधायक निरल पूर्ति के फंड से निर्मित संग्रहालय में हो जनजातियों के जन्म से मरण तक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का संग्रह विद्यालय परिवार, जिले के बहुभाषी शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया है. इस बार संग्रहालय निर्माण के प्रेरक कोल्हान प्रमंडल के पूर्व शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग उपस्थित होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए देवधर विद्यालय परिवार व विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से शिक्षकों, अभिभावकों, मंत्री दीपक बिरुवा व स्थानीय मझगांव विधायक निरल पूर्ति को आमंत्रित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
