Chaibasa News : सीटी स्कैन व एमआरआइ मशीन से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी और बेहतर

रेलवे.सीएमएस व डॉक्टर सांसद से मिले, कहा-जांच उपकरण उपलब्ध करायें

By ATUL PATHAK | July 18, 2025 10:57 PM

चक्रधरपुर

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने शुक्रवार को सांसद जोबा माझी व विधायक जगत माझी से मिलकर रेलवे अस्पताल में सीटी स्कैन व एमआरआइ मशीन की उपलब्धता व व्यवस्था कराने की मांग रखी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा ने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था है. चक्रधरपुर में सीटी स्कैन व एमआरआइ मशीन की सुविधा नहीं है. इससे मरीजों को जमशेदपुर, रांची व राउरकेला जाना पड़ रहा है. मरीजों का पैसे व समय दोनों खर्च हो रहा है. वहीं मरीजों को ले जाने व लाने में परेशानी हो रही है. सीटी स्कैन व एमआरआइ मशीन से इन मरीजों का इलाज रेलवे अस्पताल में होगा. इससे रेलवे कर्मी व गैर रेलवे के मरीजों का फायदा होगा. सांसद श्रीमती माझी ने जल्द ही दिल्ली में रेलमंत्री के समक्ष इन बातों को रखने का आश्वासन दिया. सांसद श्रीमती माझी से मिलने वालों में डॉ जी सोरेन, डॉ अनिता, डॉ एस सरेन, राजीव कुमार, दपू रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर शाखा के सचिव रमाशंकर साहू सह सचिव मनोज दास आदि शामिल थे.

चिकित्सीय जांच मशीनों के लिए रेलवे ने जोर दिया:

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में इलाज की समुचित चिकित्सा व्यवस्था हो, इसके लिए रेलवे अस्पताल कैंपस का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया है. वहीं सीटी स्कैन व एमआरआइ मशीन स्थापित करने के लिए स्थल तैयार किया गया है. विगत दिनों मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान सीएमएस डॉ मिश्रा को अस्पताल का दायरा बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये थे.

नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर 21 से

चक्रधरपुर में शंकर नेत्रालय की ओर से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर अनुमंडल अस्पताल में 21 से 27 जुलाई तक लगेगा. जांच के दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों का मुफ्त ऑपरेशन होगा. ऑपरेशन 25 से 29 जुलाई 2025 तक चलेगा. शिविर की सफलता के लिए अनुमंडल अस्पताल के नये बिल्डिंग परिवार में सुमिता होता फाउंडेशन की देख-रेख में जोर-जोर से तैयारी चल रही है. लोगों में पंपलेट व बैनर लगाये जा रहे हैं. शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को लेंस, दवाइयां, चश्मा और पावर का चश्मा बिल्कुल मुफ्त में दिया जायेगा. शिविर में भाग लेने के लिए मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है