Chaibasa News : नौकरी के बहाने घर बुलाकर युवती से दुष्कर्म, गिरफ्तार
चाईबासा के महुलसाई का रहने वाला है आरोपी
चाईबासा.
नौकरी का झांसा देकर युवती को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म के आरोपी लालजी राम तियू को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी लालजी राम चाईबासा के महुलसाई का रहनेवाला है. पीड़िता ने 10 दिसंबर, 2025 को मुफ्फसिल थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने नौकरी दिलाने की बात कही थी. इसके बाद वह काफी समय तक उसके संपर्क में रही. वह नौकरी दिलाने का आश्वासन देता रहा. 9 दिसंबर, 2025 को घर बुलाया. मैं उसके घर महुलसाई गयी. रात में वहीं रुक गयी. रात्रि करीब डेढ़-दो बजे बाथरूम गयी. बाथरूम से निकलने के क्रम उसने जान मारने और चुप रहने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किया. सुबह घर लौटने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच के लिए कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
